ड्रग इंस्पेक्टर ने नही स्टॉक की जाँच। यह जांच का सवाल है।

ड्रग इंस्पेक्टर ने नही स्टॉक की जाँच। यह जांच का सवाल है।

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
मेघा मेडिकल स्टोर में रखी दवाइयां की जाएगी होलसेलर को वापिश। कलेक्टर के निर्देश पर खोली गई सील मेडिकल।

ड्रग इंस्पेक्टर ने नही स्टॉक की जाँच। यह जांच का सवाल है।

हरपालपुर। बिगत माह पहले लॉकडाउन की आड़ में सेनेटाइजर की कालाबाजारी करते रंगे हाथों धरा गया था मेघा मेडिकल स्टोर संचालक पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए  मेडिकल सील किया था और उसके बाद मेघा मेडिकल का थोक व फुटकर का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया था।
आज सोमवार को कलेक्टर के निर्देशानुसार तहसीलदार व ड्रग इंस्पेक्टर ने मेघा मेडिकल में रखी दवाईयों को होलसेलर को वापिश करने के लिए मेडिकल की सील खोलकर आवेदक को सख्त निर्देश दिए गए है और तय समय में दवाईयों को वापिश किया जा सके। कार्रवाई के दौरान मौके पर तहसीलदार बी०पी०सिंह, ड्रग इंसेक्टर देवेंद्र जैन, सदर पटवारी आशीष पांडेय मौजूद रहे।अब सवाल है कि मेडिकल स्टोर में रखी दवाईयों का स्टॉक ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा क्यों नही की गई। अगर मेडिकल से दवाइयां मेडिकल से होलसेलर को वापिश भेजी जाएगी किस अधिकारी के निगरानी में यह दवाईयां वापिश जाएगी या फिर दवाईओं को दूसरी जगह ठिकाने लगा दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!