नगर: नगर के युवा मॉडल और रक्तदाता शशांक शुक्ला ने अपने दुर्लभ रक्त समूह (Rare Blood Group) का रक्तदान कर एक बार फिर मानवता का परिचय दिया है।
रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि शशांक शुक्ला (निवासी- सरस्वती मार्केट) ने मिशन अस्पताल में भर्ती खजुराहो निवासी एक गर्भवती महिला, नाज़मीन बानो, की जान बचाई।
रक्त की कमी के कारण महिला का सीज़र ऑपरेशन रुका हुआ था और परिजनों को आवश्यक दुर्लभ रक्त समूह नहीं मिल पाने से जच्चा-बच्चा दोनों की जान खतरे में थी।
खजुराहो के सीएमओ वसंत चतुर्वेदी की सूचना पर तत्परता दिखाते हुए रक्तदाता शशांक शुक्ला ने रक्तदान किया, जिससे ऑपरेशन संभव हो सका और दो जीवन सुरक्षित बचा लिए गए।
शशांक ने संदेश दिया, "खून के नहीं, खून की बूंदों के रिश्ते बनाइए, रक्तदान करते हुए पीड़ितों की जान बचाइए।" उनका यह कार्य आज के युवाओं में बढ़ रहे रक्तदान के क्रेज को दर्शाता है।
0 टिप्पणियाँ