105 रसीदों से 10800 रुपये का बिना माक्स बाले लोगो से जुर्माना वसूला गया।

105 रसीदों से 10800 रुपये का बिना माक्स बाले लोगो से जुर्माना वसूला गया।

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
बिना मास्क लगाये लोगों पर हुई चालानी कार्यवाही


 नौगॉव  विनय द्विवेदी के आदेश पर राजस्व और पुलिस बल तथा नगर पालिका अमले ने की सयुक्त कार्यवाही 
हरपालपुर-शुक्रवार को नौगाँव एसडीएम विनय द्विवेदी के निर्देश पर नायाब तहसीलदार शैलाव  सिंह के नेतृत्व में एस आई वीपी गोटिय  शिवराम साहू उपयंत्री गगन सूर्यवंशी सदर पटवारी आशीष पांडेय स्वच्छता निरीक्षक  आशीष सौनकिया राजस्वअमले  पुलिसबल नप सयुक्त  टीम के द्वारा एक मास्क अनेक ज़िंदगी अभियान के आखिरी दिन बिना मास्क लगाए  लोगों की चालानी कार्यवाही की गई व सोसल डिस्टेंस का पालन कराने दुकानदारो सहित राहगीरो वाहन चालकों को  निर्देशित किया गया।
नायाब तहसीलदार ने शैलाव सिंह ने लोगों से अनुरोध किया कि मास्क लगाये सोसल डिस्टनसिंग  का पालन करें । चालानी कार्यवाही के दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों को निशुल्क मास्क देकर अनिवार्य रूप से मास्क लगाने को कहा गया चालानी कार्यवाही के साथ लोगों को कोरोना से बचाब के लिये मास्क दिये जा रहे हैं 
 कोरोना वायरस से बचाब के लिए लोगों मास्क पहने  कर ही घर बाहर निकले अपनी ज़िंदगी के अन्य लोगों ज़िंदगी सुरक्षित करे।
नगर में बिना मास्क पहने  लोगों की चालानी कार्यवाही से हड़कम मच गया बिना मास्क के  105 लोगों की चालानी कार्यवाही की गई 
105 रसीदों से 10800 रुपये का बिना माक्स बाले लोगो से जुर्माना  वसूला गया। 
नगर परिषद के स्वच्छता निरीक्षक आशीष सौनकिया विजय बाल्मीक प्रकाश बाल्मीक की टीम नगर में भ्रमण कर लोगों को कोरोना संक्रमण के फैलने से रोकने के लिये मास्क पहने की अनिवार्यता एवं सोसल डिस्टनसिंग  के नियमों का पालन तथा भीड़भाड़ से बचने के लिये लगातार प्रचार प्रसार कर लोगों में जगरूकता ला रहे हैं।
बिना मास्क के घूमने वाले लोगो की चालानी कार्यवाही की जा रही हैं।


बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!