चोरी की वारदात-स्टेट बैक शाखा परिसर के सीसीटीवी कैमरे में कैद,

चोरी की वारदात-स्टेट बैक शाखा परिसर के सीसीटीवी कैमरे में कैद,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
चोरी की वारदात-स्टेट बैक शाखा परिसर के सीसीटीवी कैमरे में कैद,


 

सावधान रहें औऱ सतर्क रहें आप हरपालपुर मैं हैं,

यहाँ आये दिन छेड़छाड़ लूटपाट शोशल मीडिया पर अवैध हथियारों की फ़ोटू वायरल, अवैध सामग्रियों के बिक्री अवैध उत्खनन जैसी घटनाएं होती रहती,
यहाँ पर अपराधियों के ऊपर नही लग पा लगाम,



पैसे निकालने के बाद पासबुक की एंट्री करवाते समय अज्ञात महिला ने बुजुर्ग के बैग से चुराये 49 हजार रुपये

आवेदन लेकर पहुचा फरियादी थाना हरपालपुर,

हरपालपुर:-इन दिनों बैंक से पैसे निकालना आम जनता के लिये खतरनाक साबित हो रहा है बैंक परिसर में पैसे निकालने के बहाने चोर गिरोह सक्रिय हो गई है जिससे बैंक परिसर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है लेकिन अभी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रगौली निवासी रेलकर्मी रामकृपाल विश्वकर्मा सोमवार को करीबन 11 बजे के लगभग हरपालपुर भारतीय स्टेट बैंक पैसे निकालने के लिये गया था पैसे निकालने के बाद रामकृपाल पासबुक की एंट्री करवाने के लिये बैंक परिसर के बाहर गया था जब बुजुर्ग पासबुक की एंट्री करवाने के लिये लाइन में लगा तो  पीछे से दोअज्ञात महिला ने अपनी सफेद रंग की चुनरी बैग के ऊपर ढककर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है यह पूरी घटना क्रम बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है कुछ समय बीत जाने के बाद बुजुर्ग ने बैग को देखा तो हैरान हो गया आनन फानन में बुजुर्ग बैंक शाखा प्रबंधक के पास पहुचना और पूरी घटना सुनाई इसके बाद शाखा प्रबंधक ने कैमरे खांगले और उसमें बुजुर्ग के पीछे लाइन में दो महिलाएं एक साथ नजर आई है ।
फरियादी राम कृपाल विश्वकर्मा रेलकर्मी निवासी रगौली ने बताया है यूपी के माऊरानीपुर में एक प्लाट खरीदा था जिसका निर्माण कार्य चल रहा था मजदूरों के पैसे देने के लिये बैंक शाखा से पैसे निकालने आया था इंट्री करवाते वक्त अज्ञात महिला के द्वारा सफेद रंग की चुनरी को ढककर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया जिसमें बैंक से निकाली राशि 49 हजार रुपये लेकर रफूचक्कर हो गई है मामले की शिकायत थाना हरपालपुर में की गई पुलिस मामले की जांच में जुटी है।फिलाल अभी तक पुलिस ने अज्ञात महिलाओ के विरुद्ध कोई भी मामला दर्ज नही किया है 




इनका कहना है
बुजुर्ग के द्वारा बैंक शाखा से पैसे निकालने गये इंट्री करवाते वक्त कैमरे में कैद एक महिला देखी गई है अब जांच का विषय है मेरे द्वारा बैंक परिसर के कैमरे भी खांगले गये है

शाखा प्रबंधक आशीष वर्मा,हरपालपुर,

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!