By -
मंगलवार, अक्टूबर 29, 2024
0
पीड़ितों के जीवन को रोशन करने दो मित्रो ने किया त्योहार पर रक्तदान।
छतरपुर।कहते है आपकी संगत आपके जीवन की दिशा को निर्धारित करती है।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि दोस्ती में दोस्त कुछ भी कर जाते है वैसे ही एक शिक्षक दोस्त वैभव ने अपने मित्रों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया और इनके ये दोनों दोस्त शुभम सक्सेना एवम निखिल आर्य ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक आकर इस पर्व पर पीड़ितों के लिए रक्तदान किया।
इन दोनों ने रक्तदान करते हुए बताया कि त्योहार के कारण कई मरीजो के परिजन रक्तदान करने आ नही पाते,ऐसे में हमारा रक्तदान पीड़ितों के जीवन मे खुशियां भरेगा और उन्हें जीवनदान मिलेगा।
3/related/default