By -
बुधवार, अक्टूबर 30, 2024
0
थाना हरपालपुर पुलिस की कार्यवाही:-जुआ खेलते 6 जुआरियो को पकड़ा,10 हजार रुपये किये बरामद
सरसेड गांव में मन्दिर के समीप संचालित था जुआ का फड़,
आसामाजिक तत्व और जुआरियो पर होगी कार्यवाही:- टी पुष्पक शर्मा
फिल्मी स्टाइल में पहुंचकर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने पकड़ा हुआ,
हरपालपुर।दीपावली के एक दिन पहले बुधवार की शाम तकरीबन 5 बजे के लगभग थाना हरपालपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरसेड गांव में मन्दिर के समीप जुआफड़ की सूचना मिली थी जिस पर थाना पुलिस बल के साथ सरसेड गांव में पहुँचकर मन्दिर के समीप जुआ खेलते 6 लोगो को पकड़कर थाने ले आई जुआरियो के कब्जे से 52 पत्ते ताश व 10 हजार रुपये बरामद किये है
थाना प्रभारी टीआई पुष्पक शर्मा ने बताया है कि जुआ के अड्डे पर पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में थाना पुलिस के वाहन की जगह सब्जी बेचने वालों के भेष बनाकर पिकअप वाहन में सवार होकर सरसेड में जुआ शिवमंदिर के पास पकड़ा गया है जिसमे 6 जुआरियो के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
इस कार्यवाही में एएसआई प्रदीप सिंह,आरक्षक ब्रजपाल,श्यामसुंदर,पुष्पेंद्र,राम जी,भान सिंह,
3/related/default