नुक्कड नाटक के द्वारा यातायात नियम समझाये गये

*नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात पुलिस लोगों को कर रही जागरूक*

छतरपुर -यातायात पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को छत्रसाल चौराहे पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया इस नाटक का मुख्य उद्देश्य यातायात को लेकर लोगों को जागरूक करना नाटक के माध्यम से समझाया गया की  शराब पीकर वाहन ना  चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें , सूबेदार गेलेंद्र नागेश ने बताया की आगे भी लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया जाएगा ।
यातायात प्रभारी पूर्णमा मिश्रा, सूबेदार गेलेंद्र नागेश प्रधान आरक्षक सफीक मोहम्मद ,बिंदा प्रसाद,आरक्षक संजीव कुमार, बचनेश प्रजापति, सुखेंद्र , प्रचार वाहन के राम कुमार उपाध्याय, नाटक करने वाली इप्टा की टीम भिदेश  शिवहरे,दिव्यांश खरे, सीताराम अहिरवार ,मुकेश रजक, रविंद्र अहिरवार, मौजूद रहे ।
*सुनील विश्वकर्मा*
 *छतरपुर*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ