अबैध शराब बनाने बाले कबूतरा डेरा अड्डे पर पुलिस और आबकारी टीम का छापा

ब्रेकिंग न्यूज-हरपालपुर/छतरपुर

अबैध शराब बनाने बाले  कबूतरा डेरा अड्डे पर पुलिस और आबकारी टीम का छापा

सोशल मीडिया ग्रुप बुंदेली न्यूज पर वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने  मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की गई।

लॉक डाउन के बाद भी बिक रही कच्ची अवैध शराब वीडियो हुआ था वायरल 

हरपालपुर थाने के ग्राम सरसेड़ में बनती थी देशी शराब।

 हरपालपुर -
अवैध देशी शराब फैक्ट्री पर पुलिस और आबकारी का छापा,कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, SP कुमार सौरभ के निर्देश पर हरपालपुर के सरसेड गांव में हुई बड़ी कार्यवाही, हरपालपुर टीआई और आबकारी अधिकारी शैलेश जैन ने की सयुक्त कार्यवाही,लॉक डाउन का फायदा उठाकर मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में होती थी देशी शराब की सप्लाई ,  मोके पर पहुचकर कर पुलिस और आबकारी की टीम ने  भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री को किया नष्ट और और जेसीबी मशीन से शराब की भट्टियों के साथ साथ उनका काफी मात्रा मे साम्रगी को तुड़बाया और कार्यवाही जारी।।
18 हजार लहान 500 ली. शराब नष्ट की 
मौके पर शराब बनाने वाले लोग फ़रार हैं थाना पुलिस ने 6 बाइको के साथ शराब बनाने का समान जप्त किया
इससे पूर्व पुलिस औऱ आबकारी विभाग ने कई बार कर चुके कार्यवाही,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ