ग्राम पंचायत इमलिया में मशीनों से हो रही कुआँ की खुदाई

*ग्राम पंचायत इमलिया में मशीनों से हो रही कुआँ की खुदाई*

ब्रेकिंग न्यूज़/हरपालपुर/ जनपद पंचायत नौगांव के अंर्तगत ग्राम पंचायत इमलिया में  मनमर्जी इबारत लिखने का काम वर्षो से जारी है।मनरेगा में आधे से अधिक काम नियम विरुद्ध सहित दलालों ले माध्यम से ही हो रहा है। नौगांव ब्लॉक के अंर्तगत ग्राम पंचायत इमलिया में  शासन द्वारा ग्रामीण मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए ग्रामों में रोजगार गारंटी के तहत सड़क निर्माण,तालाब निर्माण, कुआँ निर्माण, का काम ग्राम पंचायत द्वारा कार्य कराया जाता है। लेकिन ग्राम पंचायत इमलिया में चल रहे कुआँ निर्माण का कार्य मजदूरों से न कराकर  पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा  जेसीबी मशीनों द्वारा कुआँ की खुदाई का कार्य मनमानी कर कराया जा रहा है।  मजदूरों का हक छीन रहे हैं पंचायत के जनप्रतिनिधि।

*कुलदीप वर्मा*
*साधना न्यूज़*
*बुन्देली न्यूज़*
*+919171982882*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ