एक सर्प ने दूसरे सर्प को निगला
सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल वीडियो
विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो खजुराहो में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला खजुराहो के शिल्पग्राम में एक काले नाग द्वारा दूसरे सर्प को निकलने की एक अद्भुत तस्वीरें वीडियो में कैद करने को मिली ,लगभग 6 फुट लंबे इस काले नाग ने 4 से 5 फुट लंबे दूसरे सर्प को लड़ते हुए परास्त करके उसे निगलने की प्रक्रिया प्रारंभ की जो कि यह अद्भुत दृश्य था ।
अमूमन यह देखा गया है कि सर्प जब किसी जंतु को निगलता है तो कुछ देर तक वह वहीं पर रहता है लेकिन इस नाग के द्वारा इतने लंबे सर्प को निगलने के बाद वहां से तुरंत ही चला गया जो एक अद्भुत अकल्पनीय घटना घटित हुई, यह घटना क्रम लगभग 2 से ढाई घंटे तक संचालित हुआ,
बुन्देली न्यूज़
बुन्देली न्यूज़
0 टिप्पणियाँ