खंडवा/पंधाना छैगांवमाखन थाने मे शांति समिति की बैठक संम्पन्न,

खंडवा/पंधाना छैगांवमाखन थाने मे शांति समिति की बैठक संम्पन्न, 




आगामी त्योहारों को देखते नवरात्रि पर्व के मद्देनजर छैगांवमाखन थाना प्रभारी गणपत कनेल ने शांति समिती सदस्यों एंव गणमान्य नागरिकों  की उपस्थिति मे बैठक संम्पन्न हुई , 
थाना प्रभारी गणपत कनेल ने सभी से अपिल करते हुए बताया की कोविड.19 का पालन करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए  शांतिपूर्ण आपसी सहयोग सौहार्द से त्यौहार मनावे,नौदुर्गा उत्सव समिति अध्यक्ष छैगांवमाखन, मुकेश प्रजापति,सोहन लाड़़, ओंकार सिह चौहान, पत्रकार दिपक सिसौदिया,  अमित लाड़़, नईम भाई, प्रकाश एकले, ओपी श्रीवास, थाना प्रभारी गणपत कनेल, एस.आई. आर.डी. यादव, सहित समस्त पुलिस स्टफ उपस्थित था,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ