छतरपुर पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में 9 लाइसेंस शस्त्र धारी के विरुद्ध की गई निलंबन/निरस्त की प्रस्तावित कार्यवाही, 5 निरस्त
अपराध एवं सोशल मीडिया में शस्त्र का किया गया था दुरुपयोग,
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत शस्त्र लाइसेंसधारियों को सुरक्षा एवं सतर्कता संबंधी निर्देश दिए गए हैं। अपना लाईसेंसी शस्त्र किसी भी अन्य व्यक्ति को न दें। हर्ष फायर ना करें, साथ ही शस्त्र लाईसेंसधारियो को समझाईस दी गयी थी कि शस्त्र के साथ फोटो या सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर ना करें।
छतरपुर पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में नियमों का उल्लंघन कर अपराध में प्रयुक्त या सोशल मीडिया में दुरुपयोग करने वाले 9 लाइसेंसी शस्त्रधारियों के शस्त्रों पर लाइसेंस निलंबन/निरस्त की प्रस्तावित कार्यवाही की गई है।
कार्यालय जिला दंडाधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार वर्ष 2025 एवं पूर्व के सहित 5 लाइसेंस धारी के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं।
निरस्त शस्त्र लाइसेंस-
1. थाना राजनगर से ग्राम डिगोनी निवासी शैलेंद्र सिंह का लाइसेंस पूर्व से अपराध में लिप्त होने पर
2. थाना गढ़ी मलहरा के ग्राम गणेशपुरा के प्रकाश चंद्र यादव के लाइसेंस हथियार के दूसरे के उपयोग करने पर
3. थाना कोतवाली के प्रतिवेदन पर थाना गिलोहा थाना लवकुश नगर निवासी अजय चरण यादव के अपराध में लिप्त होने पर
4. थाना महाराजपुर के ग्राम खिरवा निवासी प्राण सिंह के अपराध में लिप्त होने पर
5. थाना गौरिहार क्षेत्र अंतर्गत रज्जू प्रजापति निवासी ग्राम अलीपुर के शस्त्र के दुरुपयोग एवं सोशल मीडिया में उपयोग हेतु (वर्ष 2025)
के शस्त्र लाइसेंस निरस्त की विधिवत कार्यवाही की गई।
इसके साथ वर्ष 2025 में अन्य शस्त्र लाइसेंस के विरुद्ध प्रस्तावित कार्यवाही की गई-
6. थाना किशनगढ़ से नंदी अहिरवार पिता निवासी मोतीगढ़ की 12 बोर दो नली (अपराध)
7. थाना राजनगर के ग्राम डिगोनी निवासी हिसाबी लाल पटेल की 12 बोर की दो नली बंदूक (अपराध)
8. थाना राजनगर के खुशहाली मोहल्ला निवासी हामिद अली की 12 बोर की दो नली बंदूक (अपराध)
9. थाना बड़ा मलहरा के निवासी ग्राम झिंगरी हाल वार्ड क्रमांक 10 बड़ा मलहरा निवासी मुकेश शुक्ला की 30.6 बोर राइफल (अपराध)
10. थाना राज नगर के खुशहाली मोहल्ला निवासी हामिद अली की 315 बोर राइफल ( अपराध )
11. थाना सरवई क्षेत्र अंतर्गत कस्बा सरवई निवासी रमेश द्विवेदी की 315 बोर राइफल (अपराध)
12. थाना नौगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिलहरी निवासी नवीन पटेरिया की 315 बोर राइफल (अपराध)
13. थाना नौगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिलहरी निवासी प्रवीण पटेरिया की 12 बोर दो नली बंदूक (अपराध)
के विरुद्ध शस्त्र निलंबन/निरस्त की प्रस्तावित कार्यवाही की गई है। कार्यालय जिला दंडाधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर कार्यवाही की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ