शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखो रुपयों की गेहूं की फसल जलकर राख,

शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखो रुपयों की गेहूं की फसल जलकर राख,

छतरपुर।सिविल लाइन  थाना क्षेत्र के कर्री  गांव में 33 हजार केव्ही की हाइटेंशन तार के आपस में टकराने  के कारण आग लग गई। खेत में खड़ी गेंहू की फसल जलकर  राख हो गई। ग्रामीणों ने फोन कर बिजली आपूर्ति ठप कराकर आग बुझाई। बड़ी मशक्कत के बाद आग काबू मैं आई। आग बुझने के कुछ देर बाद अग्निश्मन टीम पहुंची।किसान हरगोविंद यादव और नाथूराम कोंदर के खेत के उपर से 33 केव्ही हाइटेंशन का तार होकर गुजरता है। आग से नाथूराम कोंदर की करीब 30 बोरा गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो गई।शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे शार्ट सर्किट के चलते नाथूराम कौंदर के खेत में  तार से निकली चिगारी से गेंहू की फसल जलने लगी। आसपास के लोग कुछ समझ पाते की आग की लौ तेज हवा के चलते तेज होती गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल फायर बिग्रेड को दी ग्रामीणों के प्रयास से बड़ी मुशिकल से आग पर   आग पर काबू पाया गया। जब तक करीब दो एकड़ गेहू की फसल जल कर नष्ट हो गई थी।मौके पर पहुँचे पटवारी ने पंचनामा बनाकर   राहत राशि दिलाई जाने की बात कही है,

बुन्देली न्यूज़,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ