सविंधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की नगर में निकली शोभायात्रा,

सविंधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर  की नगर में निकली  शोभायात्रा,

सांस्क्रतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन,

छतरपुर।हरपालपुर। नगर में शुक्रवार को  संविधान  निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहब  भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती बड़ी धूमधाम के साथ डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन समिति हरपालपुर एवं डॉक्टर अंबेडकर सहयोग कल्याण समिति हरपालपुर के तत्वधान में आकर्षण भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें डॉ आंबेडकर के जीवन पर आधारिक झांकिया प्रस्तुत की गई थी। एक झाँसी में बाबा साहब के हाथ मे कानून की किताब व भारत का संविधान लिए हुए बाबा साहब को प्रदर्शित किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए और शोभा यात्रा नगर के मेन रोड हरिहर रोड पुरानी गल्ला मंडी राजपूत कॉलोनी लहचूरा रोड राठ रोड से होते हुए  कलका मैरिज हाउस में भव्य शोभायात्रा का समापन हुआ इसके पश्चात डॉ भीमराव अंबेडकर साहब की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी अंबेडकर जयंती को धूमधाम संस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन कर मनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में जानकारी देते हुए उद्बोधन किया है  डॉ भीमराव अंबेडकर को आधुनिक भारत का निर्माता बताया एवं उनको भारत का एक रत्न  भारतीय बताया। शाम को अंबेडकर जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  

राष्ट्रीय बहुजन गायका भरतपुर राजस्थान द्वारा संगीत में संध्या का आयोजन,

नगर के  एक  मैरिज हाउस में करीबन शाम 4: बजे के लगभग राष्ट्रीय बहुजन गायका निशा गौतम राजस्थान द्वारा संध्या का आयोजन किया गया इसमें उन्होंने डॉ अम्बेडकर साहब के बारे में लोगो को संगीत गाकर संबोधित किया।इस दौरान कार्यकताओं व सैकड़ो की संख्या में लोग पहुँचे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ