छतरपुर में कोरोना की दस्तक: गर्भवती महिला मिली पॉजिटिव,

छतरपुर में कोरोना की दस्तक: गर्भवती महिला मिली पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
छतरपुर, मध्य प्रदेश: छतरपुर जिले में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। बरद्वाहा झमटुली गांव की एक 27 वर्षीय गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। सीएमएचओ ने इस खबर की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार, महिला पहले गुरुग्राम में रहती थी और हाल ही में उसे डेंगू हुआ था, जिसके बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। फिलहाल महिला का इलाज ग्वालियर में चल रहा है और उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम कल महिला के गांव पहुंचकर आगे की जांच और आवश्यक कदम उठाएगी। जिले में कोरोना के पहले मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ