भोपाल में पुलिस का खौफ खत्म? VIP रोड पर तलवार लहराते दिखे उपद्रवी
भोपाल, मध्य प्रदेश: राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। VIP रोड पर तीन युवकों ने तलवार लहराते हुए खुलेआम हुड़दंग मचाया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि मौके पर पुलिस कहीं भी नजर नहीं आई। यह घटना भोपाल में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है, जहां असामाजिक तत्व बेखौफ होकर आतंक मचा रहे हैं।
#भोपालपुलिस #VIPरोड #बदमाश #कानूनव्यवस्था #मध्यप्रदेश #अपराध #DistrictCollector #jitupatwari #kamalnathcongress #digvijaysinghji #PMOIndia #pmonarendramodi
0 टिप्पणियाँ