मानसिक रोगी'' को ही बना दिया ''हेड मास्टर

''मानसिक रोगी'' को ही बना दिया ''हेड मास्टर''..!

महिला शिक्षक को पीटा... छात्रों की आए दिन करता है धुनाई... शिकायत लेकर पहुंचे माता-पिता को भी मारता है पत्थर!
मीडिया से कहा - 2029 तक बन जाऊंगा विधायक

शराबी और लापरवाह शिक्षक तो आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ के जशपुर से अजब ही कारनामा सामने आ रहा है... खबरों के मुताबिक यहां की पत्थलगांव विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला  सिलिपखाना में एक ''मानसिक रोगी'' को ही ''हेड मास्टर'' बनाकर बैठा दिया गया... मास्टर साहब की ''मास्टरी'' से तंग आकर यहां के ग्रामीणों ने अपने बच्चों को विद्यालय भेजना ही बंद कर दिया... खबरों के मुताबिक, इस स्कूल में दो शिक्षक और 8 बच्चे हैं... यहां के हेड मास्टर यानी प्रधान पाठक सखा राम सिदार पर आरोप है कि वे समय पर स्कूल नहीं पहुंचते हैं और अधिकांश दिवस वे गायब ही रहते हैं... एक बार जब ब्लॉक शिक्षा अधिकारी यहां निरीक्षण करने पहुंचे थे तब भी मास्टर साब गायब मिले... ग्रामीणों का कहना है कि हेड मास्टर स्कूल में अजीबोगरीब हरकतें करते हैं और बच्चों की बेरहमी से पिटाई भी करते हैं... नहीं ही नहीं, कुछ दिन पहले सखा र

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ