थाना लवकुशनगर पुलिस ने ऑपरेशन "FAST" ( Forged-Activated-Sim-Termination) के तहत फर्जी सिम के जरिये साइबर अपराधियों का सहयोग करने वाला आरोपी लवकेश चौरसिया को किया गिरफ्तार
1220 सिम कार्ड, एक लैपटॉप, 13 मोबाइल फोन, 6 मोबाइल चार्जर, एटीएम कार्ड बरामद
राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय, मध्य प्रदेश पुलिस के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक, छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा "ऑपरेशन FAST" के तहत जिले में जारी की गई संदिग्ध-फर्जी सिम जिनका उपयोग सायबर धोखाधडी मे बडी संख्या मे किया जा रहा है, के सिम जारीकर्ताओ, POS धारकों, एवं एजेंट्स पर कार्यवाही हेतु 15 सदस्यीय टीम गठित की गई थी। पुलिस टीमों द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों में जाकर सिम विक्रेताओं के रिकॉर्ड एवं दस्तावेज के संबंध में पूछताछ एवं जांच की गई।
पुलिस टीम द्वारा थाना लवकुशनगर अंतर्गत POS धारकों (फर्जी सिम विक्रेता) के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता, आईटी एक्ट, टेलीकम्युनिकेशन एक्ट की धाराओं मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त पंजीबद्ध प्रकरणों में पूर्व में 4 आरोपियों की पर कार्यवाही की जा चुकी है। आरोपियों से विधिवत पूछताछ की गई थी।
आरोपी सिम विक्रेता द्वारा अपनी दुकानों पर सिम पोर्ट कराने आए ग्राहकों एवं बैंक खाते से पैसे निकालने आये ग्राहको के अतिरिक्त अंगूठे के निशान (thumb impressions) लेकर तथा उनके आधार कार्ड अपने पास रखकर फर्जी सिम कार्ड सक्रिय करते थे। आरोपियो से पूछताछ कर अबतक जो जानकारी प्राप्त हुई है उसमे इन फर्जी सिमों को अन्य राज्यों में भेजकर सायबर ठगी मे प्रयोग किया जाता है। जिसके तंत्र के संबंध मे लगातार पूछताछ कर विवेचना की जा रही है।
थाना लवकुश नगर अंतर्गत अपराध की चैन मे पूर्व में गिरफ्तार आरोपी–
1. संगीता कुशवाहा
2. मुकेश पटेल
3. अभिषेक पाठक
4. जीतेन्द्र कुमार त्रिपाठी
से लापू सिम मोबाईल फोन जप्त किये गये थे।
आज दिनांक 19/09/2025 को अग्रिम विवेचना कर मेमोरेण्डम कथन एवं साक्ष्यों के आधार पर आरोपी
5. लवकेश चौरसिया पिता श्रीकिशन चौरसिया निवासी चौरसिया मोहल्ला लवकुशनगर
को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया। जिसने स्वीकार किया कि कस्वा लवकुशनगर से अन्य लोगों से फर्जी सिम खरीदकर एकत्रित कर उनका दुष्प्रयोग कर साईवर अपराधियों से साठ गाठ करके पैसा कमाते थे। अभियुक्त से 1220 सिम कार्ड, एक लैपटॉप, 13 मोबाइल फोन, 6 मोबाइल चार्जर, एटीएम कार्ड बरामद किये गए। अभियुक्त के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की गई। अन्य आरोपियों की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।
पुलिस की अपील
• मोबाइल सिम कार्ड केवल अधिकृत विक्रेताओं से ही लें।
• सिम खरीदते समय, पोर्ट कराते समय, POS से पैसे निकलवाते समय अपनी व्यक्तिगत पहचान चिन्हो एवं दस्तावेजो को सर्तकता से इस्तेमाल करें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
• आपके आधार कार्ड पर कितनी सिम जारी की गई, की जानकारी आप https://www.sancharsaathi.gov.in/ पर प्राप्त कर सकते है। एवं जो सिम आप इस्तेमाल नही कर रहे उनको बंद करावे।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी लवकुश नगर श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लवकुश नगर निरीक्षक अजय अंबे, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नेहा सिंह गुर्जर, उप निरीक्षक ज्ञान सिंह उप निरीक्षक मीना खरे, प्रधान आरक्षक अनीस अहमद, सुरेंद्र, बुद्ध सिंह, आरक्षक रमाकांत, बलराम, नरेंद्र, बनमाली, चांद खान, कुलदीप, बृजेश, उदय, राहुल, उमेश, विकास, देव सिंह, मानवेंद्र, हिरदेश एवं साइबर टीम की भूमिका रही।
Home Department of Madhya Pradesh Madhya Pradesh Police Jansampark Madhya Pradesh DIG Chhatarpur Range PRO Jansampark Chattarpur #mppolice #chhatarpur
0 टिप्पणियाँ