18 IAS और 8 एसएएस का हुआ तबादला

MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: 

छतरपुर जिला पंचायत सीईओ बने नमः शिवाय अरजरिया...

18 IAS और 8 एसएएस का हुआ तबादला
मध्य प्रदेश में देर रात सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इसमें 18 आईएएस और 8 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर शामिल हैं।
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद राजगढ़, छतरपुर समेत 18 जिलों को जिला पंचायत सीईओ मिल ही गए। आधी रात जारी आदेश में राजगढ़ सीईओ की कमान गृह विभाग में उप सचिव रहे डॉ. इच्छित गढ़पाले को दी है, जबकि मंत्रालय से नमः शिवाय अरजरिया को छतरपुर भेजा है। गौरतलब हो कि नमः शिवाय अरजरिया..छतरपुर में अपर कलेक्टर रह चुके हैं ।
सीधी में इंदौर नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण से शैलेंद्र सिंह सोलंकी, शिवपुरी में ग्वालियर से विजय राज, सतना में मैहर के अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, शाजापुर में जीएडी पुल में रहीं उप सचिव अनुपमा चौहान, मंडला में शाश्वत सिंह मीना और सिवनी में नरसिंहपुर में अपर कलेक्टर रहीं अंजली शाह को भेजा है।

18 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां
संजना जैन को मैहर का अपर कलेक्टर, जगदीश कुमार गोमे को सिंगरौली जिला पंचायत सीईओ, हरसिमरनप्रीत कौर को कटनी जिला पंचायत सीईओ, अंजली जोसेफ जोनाथन को हरदा जिला पंचायत सीईओ, सोजान सिंह रावत को ग्वालियर जिला पंचायत सीईओ, सृष्टि देशमुख गौड़ा को खंडवा अपर कलेक्टर और निधि सिंह को इंदौर अपर श्रम आयुक्त नियुक्त किया गया।
इसके अलावा, हिमांशु जैन नर्मदापुरम जिला पंचायत सीईओ, सर्जना यादव सीहोर जिला पंचायत सीईओ, वैशाली जैन रतलाम जिला पंचायत सीईओ, दिव्यांशु चौधरी डिंडोरी जिला पंचायत सीईओ, सृजन वर्मा बुरहानपुर जिला पंचायत सीईओ, अर्चना कुमारी अनूपपुर जिला पंचायत सीईओ, शिवम प्रजापति शहडोल जिला पंचायत सीईओ, सौम्या आनंद श्योपुर जिला पंचायत सीईओ, आकिप खान पिपरिया (नर्मदापुरम) एसडीएम, पंकज वर्मा पुनासा (खंडवा) एसडीएम और सपना अनुराग जैन को नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण इंदौर का अपर संचालक बनाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ