अर्ह नागरिक अपना प्ररूप 18 भरकर सम्बन्धित मतदान स्थलों में करे प्रस्तुत
महोबा l भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के इलाहाबाद झाँसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की नामावलियाँ तैयार करने हेतु 30 सितंबर को अर्हता तिथि 1 नवंबर मानते हुये लोकसूचना का प्रकाशन करते हुये प्ररूप 18 पर आवेदन आगामी एक नवंबर तक जनपद में अवस्थित पदाभिहित स्थलों पर कर सकते हैं। ऐसे अर्ह नागरिक जिनके द्वारा 6 नवंबर 2025 से कम से कम 3 वर्ष पूर्व या तो भारत के राज्य क्षेत्र में किसी विश्वविद्यालय का स्नातक है अथवा समतुल्य अर्हता रखता है तो वह निर्वाचक नामावली में शामिल होने का पात्र है। 3 वर्ष की अवधि का परिकलन उस तारीख से किया जायेगा l जब से विश्वविद्यालय या अन्य संबंधित प्राधिकरण द्वारा अर्हक डिग्री परीक्षा का परिणाम घोषित और प्रकाशित किया गया हो। अतः जनपद के सम्मानित नागरिकों से अपील है कि अर्ह नागरिक अपना प्ररूप 18 भरकर सम्बन्धित मतदान स्थलों यथा 205 तहसील भवन महोबा, 206 नगर पालिका परिषद भवन महोबा, 207 राजकीय इण्टर कालेज, श्रीनगर, 208 नगर पंचायत कार्यालय कबरई, 209 पू0मा0वि0 खन्ना, 210 तहसील भवन कुलपहाड़, 211विकास खण्ड पनवाड़ी तथा 212 तहसील भवन चरखारी में उपस्थित पदाभिहीत अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने का कष्ट करें।
0 टिप्पणियाँ