जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में गाँधी जयंती पर आयोजित प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर
महोबा l सेवा पखवाडा, नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत एवं गाँधी जयंती के शुभ अवसर पर जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रातः 7.30 बजे बालक वर्ग में 4 कि०मी० पैदल चाल, रेस एवं बालिका वर्ग में 2 कि0मी की पैदल चाल, रेस प्रतियोगिता का उद्घाटन कुँवर पंकज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण डिप्टी कलेक्टर आदेश सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर सल्तनत परवीन के द्वारा विजेता, उपविजेता, तृतीय स्थान प्राप्त बालक एवं बालिका खिलाडियो को पुरस्कृत किया गया। उक्त प्रतियोगिता में 17 बालिका खिलाडी एवं 40 बालक खिलाडियो ने भाग लिया l जिला कीडाधिकारी संदीप गुप्ता द्वारा सभी अतिथियो का बुके एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया l इस अवसर पर रामजी गुप्ता, अध्यक्ष व्यापार मण्डल भाजपा, मयंक मिश्रा मण्डल उपाध्यक्ष, एथलेटिक्स प्रशिक्षक रवि पटेल बैडमिण्टन प्रशिक्षक कुणाल पाटकार, मो० इरफान किकेट प्रशिक्षक, संजय सिंह यादव हॉकी प्रशिक्षक, वीरेन्द्र कुमार, शशिकान्त गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में कुमारी रूबी प्रथम स्थान, कुमारी कल्पना द्वितीय, कुमारी छवि तृतीय स्थान, सत्त्वना पुरस्कार कुमारी नीलम, कुमारी काजल, कुमारी साक्षी, बालक वर्ग में शिवकुमार प्रथम, पंकज द्वितीय, त्रिवेन्द्र तृतीय, सत्वना पुरस्कार राजकुमार, चन्द्रशेखर, यश ने प्राप्त किया l
0 टिप्पणियाँ