महोबा। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजन सम्मान समारोह एवम भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन आधार शिला वृद्धाश्रम बड़ी चन्द्रिका देवी सांई पेलेस में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य वरिष्ठ समाजसेवी शिवकुमार गोस्वामी ने की l जिसमें मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य जितेन्द्र सिह सेंगर एवम विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एव राजस्व कुवंर पकंज व समाज कल्याण अधिकारी शशिकांत सिंह जिला पूर्ति अधिकारी राजीव तिवारी रहे । कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती के चित्र पर पुस्पर्जन एवम दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इसके उपरान्त स्टूडेंट आरकेस्ट्रा के राजू पाटकर व उनकी टीम ने भजन संध्या कीर्तन में सभी का मन मोह लिया। आए हुए अतिथियों द्वारा आश्रम के सभी वृद्धजनों को माला पहनाकर सम्मानित किया और अंगवस्त्र भेंट किए l कुछ वृद्धजनों को कान की मशीन व छड़ी दी गई। कार्यक्रम के आयोजक अमित तिवारी ने आए हुए अतिथियों को मोमेंटो व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया l इस मौक़े पर वरिष्ठ नागरिक पेंसन सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुनील शर्मा महामंत्री बी के तिवारी प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष भागीरथ नगायच, समाजसेवी सुलभ सक्सेना, भाजपा नेता देवेन्द्र शुक्ला, रमेश चंद्र शुक्ला सहित नगर के वरिष्ठ नागरिक समाजसेवी एवम पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अपर्णा नायक द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ