स्वतंत्रता संग्राम की बलिवेदी पर सब कुछ न्योछावर कर महापुरुषों ने दिलाई आजादी- डीएम
महोबा l भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा और नई गति देने के साथ-साथ देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज जनपद में धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाई गई। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर पंकज, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुखबीर सिंह, डिप्टी कलेक्टर आदेश सिंह सागर सहित वहां मौजूद अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महात्मा गांधी एव लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया तथा गोष्ठी में अपने अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर कलेक्ट्रेट में उनके प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम जैसे अनेक गीतों एवं अन्य राष्ट्रीय गीतों को भी सुना गया तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर आधारित गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अधिकारियों ने उनके जीवन परिचय पर अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने महात्मा गाँधी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा, उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला विशेष रूप से निर्बलों एवं कमजोरों के कल्याण सम्बन्धी अन्त्योदय की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के सम्बन्ध में उनके विचारों का परिचय कराया गया। दोनों महापुरुष भारत को नई दिशा व नई गति देने वाले महापुरुषों में से एक थे l जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का हमारे देश को आजादी दिलाने में अप्रतिम योगदान है। सत्याग्रह तथा सविनय अवज्ञा आन्दोलन के माध्यम से उन्होंने सभी वर्गों में आजादी की लौ को प्रज्ज्वलित किया। देश की राजनैतिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक समरसता के माध्यम से महात्मा गांधी ने राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोकर सशक्त राष्ट्र बनाने में अप्रतिम भूमिका का निर्वहन किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दिवस 2 अक्टूबर हमारे देश के उन सहस्री ज्ञात व अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं क्रान्तिकारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का बेहतर अवसर देता है, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की बलिवेदी पर अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। यह दिन हम सबको राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के आदर्शो सिद्धान्तों व उनके सद्विचारों को अपनाने के साथ ही उनके पदचिन्हों पर चलने का सुअवसर प्रदान करता है । कहा कि उनके विभिन्न विचारों यथा सत्य, अहिंसा, स्वच्छता जैसे मूल्यों को अपनाकर देश की प्रगति में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि हमें यह ध्यान रखना होगा तथा सभी को साथ लेकर चलना होगा तभी विकास संभव है। महात्मा गांधी के सिद्धांतों को अपनाकर अपने जीवन को बदला जा सकता है और उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान निकाल कर एक टीम की तरह कार्य करें। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर पंकज ने कहा कि भारत के महान पुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती का यह दिन हम सब को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शो ,सिद्धांतों पर व उनके सदविचारों को अपनाने के साथ ही उनके पद चिन्हों एवं बताए गए मार्गों पर चलने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि आज हम सभी लोग 2 अक्टूबर महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहे है इसका अर्थ हैं कि हम अपने समाज को आजादी का महत्व बता सकें और कहा कि हमें अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए तथा हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि कोई भी फरियादी हमारे कार्यालय से निराश होकर न जाए। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम नें कहा कि हम जनपद के विकास के लिए क्या योगदान दें इस पर हमें विचार करना चाहिए, जिससे हम अपने जिले को विकासशील जिला बना सके और कहा कि हमारे कार्यालय में कोई भी फ़रियादी आता है तो हम उसकी बात को ध्यानपूर्वक सुने और उसकी शिकायत का निस्तारण करना ही हमारा कर्तव्य है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं। स्वराज अभियान के तहत लोगों के अंदर का डर निकालने का काम हमारे महात्मा गांधी ने किया। अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुखबीर सिंह नें कहा कि हमें अपने अंदर के मैं का त्याग करना पड़ेगा तभी हम अपने देश का विकास कर पाएंगे गांधी ने अपने सपनों को साकार करते हुए अपने सिद्धांत पर चलकर हम सबको आजादी दिलाई उनका पूरा जीवन संघर्ष में बीता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री से हम लोगों को सीख लेनी चाहिए। जब हम लोग सत्य के रास्ते पर अग्रसर होते हैं तो कठिनाइयों का सामना करते हुए एक दिन अपनी मंजिल को जरूर पा लेते हैं। गोष्ठी के पश्चात जिलाधिकारी एवं सदर विधायक राकेश गोस्वामी नें अनाथालय में फल वितरण किया तथा राकेश चौरसिया शहीद स्मारक पर पहुँचकर फूलमाला अर्पित करते हुए नमन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी नें हमें अंग्रेजो से आजादी दिलायी तथा लाल बहादुर शास्त्री का कृषि के क्षेत्र में तथा समाज के हित में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि विजयदशमी का त्यौहार हम क्यों मनाते हैं इसका अर्थ है बुराई पर अच्छाई की जीत। कई बार व्यक्ति अपने अंदर भय या अहंकार के कारण बुराई की तरफ चला जाता है। तो व्यक्ति को अपने अंदर की बुराइयों को मारकर अच्छाई का रास्ता अपनाना चाहिए। सदर विधायक ने बच्चों से कहा कि आप सभी लोग अपने आप को अनाथ न समझे, अगर आपको कोई दिक्कत परेशानी है तो हम सभी लोग आपके साथ खड़े हैं। और उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने कहा था कि हमारा देश एकजुट है। लाल बहादुर शास्त्री के आदर्श पर चलकर हम भी अपना जीवन सफल बना सकते हैं। लाल बहादुर शास्त्री ने अमेरिका जैसे देश के सामने कभी घुटने नहीं टेके। महात्मा गांधी ने एक लाठी के बल पर अंग्रेजों को अपने देश से बाहर कर दिया और हमें आजादी दिलाई। अनाथालय में भाजपा जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व कुंवर पंकज, उपजिलाधिकारी शिवध्यान पांडे सहित जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद रहे। इस मौके पर कलेक्ट्रेट में वरिष्ठ कोषाधिकारी देव कुमार यादव सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ