विश्वहिंदू परिषद के विभाग मंत्री ने रोती-बिलखती महिला के लिए किया रक्तदान।
रक्तदान की बात आते ही लोग संकुचित हो जाते है,जबकी कुछ सेवाभावी ढूंढ ढूंढ़ कर लोगो की सेवा करने का भाव रखते है।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि विश्वहिंदू परिषद के विभाग मंत्री प्रखर भट्ट किसी अपने परिचित को देखने जिला अस्पताल आये हुए थे।ब्लड बैंक के बाहर एक गरीब पीड़ित महिला को परेशान रोता हुआ देखकर जब उससे पूंछा तो उसने बताया कि मेरे पति बीमार है जिन्हें रक्त की बहुत जरूरत है और हम पति पत्नी के अलावा इस संसार मे हमारा कोई नही।उसकी परेशानी जानते ही कई बार के रक्तदानी प्रखर भट्ट ने तत्काल अपना रक्तदान कर पीड़ित की और उनकी जान बचाई।
विभाग मंत्री ने रक्तदान करते हुए बताया कि रक्तदान एक बहुत ही सहज और मानवीय कार्य है।किसी के काम आने पर जिंदगी बचाने पर हमेअहसास होता है कि हम अपना मानवजीवन सफल करते जा रहे है और हम सभी को रक्तदान करना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ