केंसर पीड़ित के लिए किया cid में पदस्थ अधिकारी ने रक्तदान किया।
देशसेवा के साथ जनसेवा-मानवसेवा का उद्देश्य लेकर रक्तदान कर रहे है पुलिस वाले रक्तांजली ग्रुप के अमित जैन ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीज पुष्पेंद्र जैन जिनका रेयर ब्लड ग्रुप होने से रक्त मिल नही पा रहा था और वह बेहद परेशान थे,ऐसे में परेशानी की सूचना रेयर ब्लड ग्रुप के रक्तदानी पुलिस विभाग के रक्तांजली ग्रुप के सदस्य cid में पदस्थ श्रेयांश जैन ने अपनी छुट्टी के बीच मे आकर पीड़ित के लिए रक्तदान किया।
इन्होंने रक्तदान करते हुए बताया कि माननीय पुलिस अधीक्षक अगम जैन एवम नगर अधीक्षक अरुण सोनी के निर्देशन एवम मार्गदर्शन से हम पुलिस वाले रक्तदान कर पीड़ितों के लिए रक्तदान कर देशसेवा के साथ जनसेवा भी कर पाते।रक्तदान एक जिंदगी का अहम हिस्सा है इसे सभी को करना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ