CMO ने पलटकर घर के दरवाज़े पर डलवाया, गरमाई राजनीति,
हरपालपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी 'स्वच्छ भारत अभियान' की हरपालपुर में धज्जियां उड़ती नजर आईं, जब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक पूर्व मंडल अध्यक्ष ने अपने घर का कचरा नगर की सड़क पर फेंक दिया। नगर पंचायत द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार मुनादी की जा रही थी कि नागरिक अपने घर का कचरा डोर-टू-डोर कलेक्शन गाड़ियों में ही डालें, लेकिन पूर्व मंडल अध्यक्ष इस अपील को नजरअंदाज करते रहे।
सीएमओ का कड़ा एक्शन
सफाई व्यवस्था के प्रति पूर्व मंडल अध्यक्ष की लापरवाही को देखते हुए हरपालपुर नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) ने एक साहसिक कदम उठाया। सीएमओ ने सफाई कर्मचारियों से वह कचरा उठवाकर पूर्व मंडल अध्यक्ष के घर के ठीक दरवाज़े पर डलवा दिया। समझा-बुझाकर सुधार न होने पर यह कदम उठाया गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जिले की राजनीति गरमा गई है।
बीजेपी दो गुटों में बंटी
सीएमओ के इस एक्शन के बाद क्षेत्र में बीजेपी दो गुटों में बंटी नज़र आ रही है। स्थानीय लोगों और पार्टी के एक धड़े ने सीएमओ के इस कड़े और साहसिक कदम की सराहना की है, इसे 'स्वच्छता के प्रति जागरूकता' का सही तरीका बताया है। वहीं, दूसरा धड़ा, जिसमें पूर्व मंडल अध्यक्ष के समर्थक शामिल हैं, इस कार्रवाई का विरोध कर रहा है और इसे 'पद का दुरुपयोग' करार दे रहा है।
थाने में शिकायत दर्ज
कचरा घर के दरवाज़े पर डलवाए जाने से नाराज पूर्व मंडल अध्यक्ष ने हरपालपुर थाने में सीएमओ के खिलाफ एक शिकायती आवेदन दिया है। थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच उपरांत उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सफाई व्यवस्था पर सवाल
सवाल यह उठता है कि अगर ज़िम्मेदार पदों पर रह चुके लोग ही सफाई के नियमों का पालन नहीं करेंगे और कचरा ऐसे ही सड़कों पर डालते रहेंगे, तो नगर की सफाई व्यवस्था की धज्जियां उड़ती रहेंगी। सीएमओ का कदम भले ही विवादित हो, लेकिन यह ज़ाहिर करता है कि स्वच्छ भारत अभियान की सफलता के लिए प्रशासनिक सख्ती के साथ-साथ नागरिकों की भागीदारी और जागरूकता भी अत्यंत आवश्यक है।
0 टिप्पणियाँ