दो बच्चो की खदान में डूबने से मौत
एंकर। कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र के बिलहरी चौकी अंतर्गत मतवारी गांव में दो बच्चों की खदान में डूबने से मौत हो गई है। दोनों बच्चे मुरुम की बंद खदान में नहाने गए थे जहां गहरे पानी में चले गए और वहा से निकल नही पाए
1 परिवार वालो के मुताबिक एक बच्चा 10 साल का है जिसका नाम आनंद वासुदेव है, वहीं दूसरा 8 साल का कुलदीप सनोरिया है। ये खदान के आसपास खेल रहे थे
तभी ये खदान की तरफ चले गए
ओर पानी से भरी खदान में नीचे उतर गए साथ खेल रहे बच्चों ने इस पूरे घटनाक्रम को देखा और भाग कर गांव में पहुंचे जहां उन्होंने लोगों को सूचना दी सूचना के बाद लोग तालाब की तरफ भागे और बच्चो को तालाब से निकाला तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी दोनों बच्चो को लेकर परिजन कटनी जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दोनो मृत बच्चो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
बाइट निर्मल चाचा
बाइट कुंदन मामा
0 टिप्पणियाँ